हिमाचलः आधी रात को अचानक से दहक उठे तीन मकान, अंदर ही फंसी रह गई वृद्धा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः आधी रात को अचानक से दहक उठे तीन मकान, अंदर ही फंसी रह गई वृद्धा


चंबाः
हिमाचल प्रदेश में एक भीषण अग्निकांड पेश आया है। घटना प्रदेश के चंबा जिले के तहत आती तहसली होली की क्वारसी पंचायक के हिलंग गांव की है। जहां आधी रात को अचानक लगी आग के कारण तीन मकान दहक उठे। इस घटना के दौरान घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला कि जिंदा झुलसने के कारण मौत हो गई।

मध्य रात्रि 1 बजे लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना रात करीब एक बजे की है। जब तीन मकान अचानक से आग की चपेट में आ गए। देखते ही देखते आग इतनी फैल गई की इसने भीषण रूप धारण कर लिया। मकान में रखा सामान धू-धू कर जलने लगा।

लोगों ने किया प्रयास

इस बीच मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने डिब्बे तथा बाल्टियों में पानी भरकर तथा मिट्टी फेंक कर आग को बुझाना चाहा पर आग इतनी फैल चुकी थी कि इसे बुझा पाना लोगों के बस के बाहर ही रहा। 

जिंदा झुलसने से गई बुजुर्ग महिला की जान

इस आगजनी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने के कारण मौत हो गई। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तथा प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। बताया गया कि आग लगने के बाद लोगों ने छलांगें लगाकर जान बचाई मगर वृद्ध महिला बाहर नहीं निकल पाई और जिंदा ही जल गई।

जानें क्या बोले एडीएम

मामले की पुष्टि करते हुए एडीएम संजय कुमार धीमान ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहायता राशि देने के लिए टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। वहीं, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ