हिमाचल: बस से नशा ला रहे दो तस्कर हुए अरेस्ट- बड़ी खेप बरामद

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: बस से नशा ला रहे दो तस्कर हुए अरेस्ट- बड़ी खेप बरामद


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के बड़ते मामलों के बीच सूबे की राजधानी शिमला में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। यहां शुक्रवार रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को अफीम की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के पास से 2 किलो 824 ग्राम अफीम बरामद की गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी नेपाली मूल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक सोलन से शिमला आ रहे हैं, जिनके पास नशे की बड़ी खेप मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने इसी गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

शोघी बैरियर पर पकड़े गए तस्कर

इस बीच शोघी बैरियर पर चेकिंग के दौरान दोनों नेपाली युवकों के पास से अफीम की खेप बरामद की गई। आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू द्वारा की गई है। वहीं, इस मामले की जांच एएसआई सुल्तान सिंह द्वारा की जा रही है। पुलिस गिरफ्तार हुए तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

पुलिस द्वारा इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे अफीम की खेप कहां से लेकर आ रहे थे और इसकी डिलीवरी किसके पास और कहां की जानी थी। माना जा रहा है कि पूछताछ में आरोपियों से बड़ा खुलासा हो सकता है। इसके बाद पुलिस द्वारा अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ