ऊनाः हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। मामला प्रदेश के ऊना जिले के तहत आते चिंतपूर्णी थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक निजी होटल में दबिश देकर जिस्मफरोशी के अवैध धंधे में संलिप्त तीन महिलाओं तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पंजाब की रहने वाली हैं महिलाएं
गिरफ्तार हुई महिलाएं पंजाब निवासी बताई जा रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को बस अड्डे के समीप एक होटल में जिस्मफरोशी के अवैध धंधे की सूचना मिली। मामले की पुष्टि करने के लिए पहले तो पुलिस टीम ने अपने ही एक कर्मी को फर्जी ग्राहक बनाकर होटल में भेजा, जहां पहुंचकर उसने एक महिला को 5 सौ रुपए का नोट दिया।
रात 11 बजे दी दबिश
मामले का खुलासा होने पर पुलिस टीम ने एसडीपीओ (आईपीएस) इलमा अफ़रोज के नेतृत्व में बीती रात करीब 11 बजे उक्त होटल में दबिश दी। इस दौरान टीम ने मौके पर तीन महिलाओं तथा एक व्यक्ति को पाया। जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गए।
पुलिस कर रही जांच
इन में से दो महिलाओं तथा व्यक्ति ने मौके पर से भागने का भी प्रयास किया परंतु पुलिस ने उन्हें वहीं दबोच लिया। जांच के दौरान पुलिस ने एक महिला के पास से पुलिसकर्मी द्वारा दिए गए 5 सौ रुपए का नोट भी बरामद किया है।
फिलहाल पुलिस चारों आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। साथ ही यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि इन महिलाओं को कहीं जबरदस्ती इस व्यापार में तो नहीं धकेला गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks