हिमाचल: इलाके भर में नशा बेचती थी महिला, चिट्टे की खेप के साथ अरेस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: इलाके भर में नशा बेचती थी महिला, चिट्टे की खेप के साथ अरेस्ट


कांगड़ाः
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामलों में अब महिलाएं भी संलिप्त पाई जा रही हैं। ताजा मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के तहत आते तमोता गांव का है। 

जहां पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक महिला के घर पर दबिश देकर चिट्टे की खेप बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोपित महिला काफी लंबे समय से इलाके में नशे का कारोबार करती थी। 

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

महिला तस्कर की पहचान रोजी उर्फ सीमा पत्नी नंजीत सिंह निवासी तमोता के तौर पर हुई है। 

मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम ठाकुरद्वारा पुलिस टीम थाना प्रभारी रूप सिंह के नेतृत्व में मिलवां-तमोता क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें इलाके में रहने वाली एक महिला द्वारा चिट्टे की तस्करी करने की सूचना मिली।

तलाशी में बरामद हुआ 6.13 ग्राम चिट्टा

मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम पंचायत मीलवां प्रधान तथा उपप्रधान संग मिलकर महिला के घर पर दबिश दी। 

जहां तलाशी के दौरान उन्हें 6.13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि महिला के पास नशे की ये खेप आई कहां से और वह इसे किसे बेचने वाली थी। मामले की पुष्टि एएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ