हिमाचल: बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेक लौट रहा युवक झील में डूब गया

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेक लौट रहा युवक झील में डूब गया



ऊनाः हिमाचल प्रदेश में एक 22 वर्षीय युवक के गोविंद सागर झील में डूबने के कारण मौत होने की खबर सामने आई है। घटना प्रदेश के ऊना जिले के तहत आते गरीब नाथ मंदिर के पास की है। 

बाबा बालक नाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे श्रद्धालु

मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय विपिन सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव कामा, पंजाब के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के कामा गांव से श्रद्धालुओं का एक गत्था हमीरपुर जिले स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने आया हुआ था। 

मृतक युवक तीन बहनों का एकलौता भाई था। सारा परिवार बाबा बालक नाथ के दर्शन के बाद खुशी खुशी घर लौट रहा था, इस बीच अचानक इस हादसे ने उन्‍हें उम्र भर न भरने वाला जख्‍म दे दिया।

लौटते वक्त गरीब नाथ मंदिर पहुंचे सभी

जहां से लौटते वक्त श्रद्धालुओं ने गरीब नाथ मंदिर जाने का निर्णय लिया। इस बीच जब सभी श्रद्धालु दर्शन कर रहे थे तो उक्त युवक वहां मौजूद अन्य युवकों के साथ नहाने के लिए झील में उतरा। इस बीच वह वापस पानी की सतह पर ही नहीं पहुंचा। 

रात होने के कारण रोकना पड़ा सर्च अभियान

यह देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया साथ ही मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालुओं को इस बारे में सूचित किया। इस दौरान लोगों ने स्थानीय गोताखोतों की मदद से युवक को ढूंढने का भी प्रयास किया। परंतु रात होने के कारण उसे बाहर नहीं निकाला जा सका।

पुलिस कर रही जांच

वहीं, आज बीबीएमबी के गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढने के लिए पुनः सर्च अभियान चलाया गया। गोताखोरों ने झील की गहराई से युवक के शव को बाहर निकाला। उधर, पुलिस द्वारा युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ