हिमाचल पुलिस की बड़ी सफलताः लाखों के नशे संग धरे तीन युवक, रिमांड पर पूछताछ जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल पुलिस की बड़ी सफलताः लाखों के नशे संग धरे तीन युवक, रिमांड पर पूछताछ जारी


बिलासपुरः
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा दो मामले प्रदेश के बिलासपुर जिले से रिपोर्ट हुए हैं। जहां पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग मामलों में कार सवार तीन युवकों को 2 किलो 536 ग्राम चरस संग गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने दोनों ही मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले के संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आईए एक-एक कर दोनों मामलों के बारे में जानते हैं। 

पुलिस को देख घबराए दोनों युवक, बरामद हुई चरस

पहला मामला बिलासपुर जिले के घाघस क्षेत्र का है। जहां एनएच-205 पर गश्त के दौरान जब पुलिस टीम ने ऑल्टो कार सवार दो युवकों को गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो वह घबरा गए। ऐसे में पुलिस ने जब शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो उन्हें वाहन पर से 1 किलो 46 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपितों की पहचान 33 वर्षीय बुद्धि सिंह निवासी तहसील व थाना बंजार, कुल्लू तथा 27 वर्षीय प्रेम चंद निवासी कुल्लू के तौर पर हुई है। 

1 किलो 490 ग्राम चरस संग एक और गिरफ्तार

दूसरा मामला जिले के सदर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां दोपहर के समय गश्त के दौरान पुलिस टीम ने घाघस की ओर से आ रही एक कार सवार युवक के पास से 1 किलो 490 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपित की पहचान 31 वर्षीय कर्म चंद निवासी तहसली व जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।

पुलिस कर रही जांच

मामले की पुष्टि एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने की है। उन्होंने बताया कि पहले मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के बाद 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जबकि दूसरे मामले में जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ