शिमलाः हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने सूबे की विवाहित बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि प्रदेश की जयराम सरकार की ओर से अब विवाहित बेटियों को भी करूणामूलक नौकरी देने का ऐलान किया गया है। इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
अब बेटियां भी होंगी हकदार
बता दें कि पहले सरकारी कर्मी के मरने के उपरांत उनके बेटे, कुंवारी बेटी या पत्नी को करूणामूलक आधार पर नौकरी दी जाती थी। जबकि, अब नए फैसले के तहत ऐसे परिवार जिन में केवल बेटियां ही हैं। ऐसे में उन्हें भी इस नौकरी का हकदार माना गया है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल: कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने समाप्त की जीवनलीला, घर से दूर अकेली रहती थी
हालांकि, इसके लिए शर्त यह भी है कि जिस परिवार की वह बेटी है या फिर जिस परिवार में उसका विवाह हुआ है, इन दोनों परिवारों में यदि किसी सदस्य को भी रोजगार न मिला हो तब ही वह बेटी अनुकंपा नौकरी के लिए पात्र होगी।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः लड़की को जंगल में ले जाकर लूटी आबरू, मां पहुंची थाने
इसके लिए बेटी के पिता के परिवार की आय का प्रमाणपत्र लिया जाएगा। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रमोद सक्सेना ने प्रशासनिक सचिवों तथा विभागाध्यक्षों को आदेश जारी कर दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks