विधानसभा गेट पर लगे Khalistani झंडे हटाए गए, CM बोले- बख्शे नहीं जाएंगे

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

विधानसभा गेट पर लगे Khalistani झंडे हटाए गए, CM बोले- बख्शे नहीं जाएंगे


कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला विधानसभा के मुख्य द्वार और चारदीवारी पर खालिस्तान के झंडे लगे मिले। इसके बाद से ही सूबे में हडकंप का माहौल है। सियासत गरमा गई है। इस सब के बीच सूबे के सीएम जयराम ठाकुर का इस मसले पर बयान भी आया है।

पंजाब के पर्यटकों की हरकत!

उधर, प्रशासन द्वारा विधानसभा भवन के गेट पर लगे खालिस्तानी झंडे को हटा दिया गया है। इसके साथ ही दीवार पर भी पंजाबी में लिखे नारे को हटवा दिया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। एसपी कांगड़ा, खुशाल शर्मा ने कहा कि हो सकता है कि यह घटना आज देर रात या सुबह हुई हो। यह पंजाब के कुछ पर्यटकों की हरकत हो सकती है। हम आज केस दर्ज करने जा रहे हैं।

हिम्मत है तो दिन के उजाले में सामने आएं

वहीं, इस मसले पर सीएम जयराम ने कहा है कि हिमाचल जैसे शांतिप्रिय राज्य में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वालों का दौर ज्यादा लंबा नहीं चलने वाला है। बकौल सीएम जयराम, इस घटना को अंजाम देने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा परिसर के गेट पर रात के अंधेरे में खालिस्तान के झंडे लगाने वाली कायरतापूर्ण घटना की मैं निंदा करता हूं।

सीएम जयराम ने आगे कहा कि मैं उन लोगों को कहना चाहूंगा कि यदि हिम्मत है तो रात के अंधेरे में नहीं, दिन के उजाले में सामने आएं। सीएम जयराम ने बताया कि इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र ही होता है, इसलिए यहां अधिक सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता उसी दौरान रहती है। इसी का फायदा उठाकर कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ