जहरीली शराब कांडः 4 महीने बाद हारा जीवन की जंग, पीछे छोड़ गया बूढ़ी मां-दो बेटियां

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जहरीली शराब कांडः 4 महीने बाद हारा जीवन की जंग, पीछे छोड़ गया बूढ़ी मां-दो बेटियां


मंडीः
हिमाचल प्रदेश में जहरीली शराब कांड मामले में एक और व्यक्ति की मौत होने की खबर सामने आई है। घटना प्रदेश के मंडी जिले के तहत आते सुंदरनगर उपमंडल क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मृतक पिछले 5 महीने से अस्पताल में उपचारधीन था। परंतु हालत में कोई सुधार ना होने के चलते उसे अस्पताल से घर भेज दिया गया था। 

पीछे छोड़ गया बूढी मां, दो बेटियां

मृतक की पहचान 35 वर्षीय दिलीप कुमार उर्फ काकू निवासी गांव घुराणा मंडी के तौर पर हुई है। मृतक अपने पीछे 70 साल की बूढ़ी मां, पत्नी तथा दो बेटियां छोड़ गया है। 

शरीर नहीं कर रहा था रिस्पांस

मिली जानकारी के मुताबिक दिलीप कुमार बीते 4 महीनों से आईजीएमसी में भर्ती था। उपचार के दौरान शरीर से कोई रिस्पांस ना आने पर उसे आईजीएमसी अस्पताल से श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक, मंडी भेज दिया गया था। जहां तीन दिन तक उपचार के दौरान उसे हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते घर भेज दिया गया था। इस बीच बीते कल यानी शुक्रवार को काकू की मौत हो गई। 

पुलिस कर रही जांच

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले के संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जारही है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदर नगर दिनेश कुमार ने की है। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः महिला और पुरुष को नौकरी का मौका, 19 मई है जरूरी डेट

गौरतलब है कि बीते 4 महीने पहले मंडी जिले में जहरीली शराब का सेवन करने के कारण बहुत से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। हालांकि, इस घटना के उपरांत पुलिस तथा आबकारी एवं कराधान विभाग ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए प्रदेश के कई ठेकों पर छापेमारी कर नकली शराब बरामद की थी। इस संबंध में एक्शन लेते हुए कई ठेका संचालकों के लाइसेंस भी रद्द किए गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ