बिलासपुरः ऑनलाइन गेम खेलते हुए प्यार ने ऐसा परवान चढ़ा की युवक युवती से मिलने तथा उससे शादी करने के लिए हजारों किलोमीटर दूर सफर तय कर हिमाचल आ पहुंचा। शादी की जिद्द लिए बैठे युवक की जब यह बात पूरी नहीं हुई, तो उसने कट्टा निकाल लिया और फिर लड़की के परिजनों को धमकाने लगा। मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के तहत आते स्वारघाट क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर की रहने वाली एक लड़की ऑनलाइन गेम के माध्यम से राजस्थान के एक युवक के संपर्क में आई। दोनों के बीच जान पहचान हुई और युवती ने युवक को अपने घर का पता साझा किया।
देसी कट्टे के दम पर दी धमकी
इस बीच युवक राजस्थान से हिमाचल लड़की के घर आ पहुंचा। जहां उसने परिजनों से लड़की को अपने साथ ले जाने व शादी करने की बात कही। जब परिजनों के आगे उसकी बात नहीं बनी तो उसने देसी कट्टा निकाल लिया और इसके उपरांत उन्हें धमकी देने लगा, या तो वह खुद मर जाएगा या लड़की को मार डालेगा। इस बीच लड़की के परिजनों ने युवक को समझा बुझाकर शांत किया और युवक से कट्टा ले लिया।
दो गोलियां लाया था साथ
उधर, इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर देसी कट्टे को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस को कट्टे के बीच एक तथा युवक के बैग से एक अन्य गोली बरामद हुई।
मामले की पुष्टि डीएसपी नैनादेवी पूर्णचंद ने की है। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट तथा आईपीसी की विभिन्न धारओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद 23 मई तक रिमांड पर लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks