हिमाचल से निकली रोडवेज बस ने राधास्वामी संगत की बस को ठोंका

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल से निकली रोडवेज बस ने राधास्वामी संगत की बस को ठोंका


कांगड़ा/ चंडीगढ़ः
हिमाचल प्रदेश से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ने चंडीगढ़ स्थित मोहाली में एक राधा स्वामी संगत की बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में बस सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ओवरटेक करने तथा बस की तेज रफ्तार के चलते पेश आया है। 

पालमपुर की महिला की गई जान

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 35 वर्षीय रंजू आरोड़ा निवासी पालमपुर तथा 60 वर्षीय कुलवंत सिंह निवासी जालंधर के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा रोडवेज की बस नबंर HR 38 Y 0694 कांगड़ा जिले के पालमपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी। 

ओवरटेक करने के चलते हुई टक्कर

इस बीच रास्ते में जब वे चंडीगढ़ के मोहाली स्थित कुराली के ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तो बस चालक ने कार को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही राधा स्वामी संगत की बस को टक्कर मार दी। टक्कर के चलते हरियाणा रोडवेज की बस ब्रिज से किनारा तोड़कर नीचे की ओर लटक गई। इस दौरान बस में सवार 3 यात्री 20 फुट नीचे जा गिरे। 

पुलिस कर रही जांच

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त दोनों बसों में 50-50 सवारियां मौजूद थीं। इसमें घायल हुए कुछ यात्रियों को चंडीगढ़ तो कुछ को 32 सेक्टर चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया है। उधर, पुलिस द्वारा हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ