हिमाचलः नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था युवक, नीला पर गया शरीर; गई जान; जांच में.......

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था युवक, नीला पर गया शरीर; गई जान; जांच में.......

ऊनाः हिमाचल प्रदेश में चल रहे एक नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर सामने आई है। घटना प्रदेश के ऊना जिले के तहत आते हरोली पुलिस थाना के बढ़ेड में चल रहे नव चेतना नशा मुक्त केंद्र की है। 

मृतक के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया हैं। इस संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। मृतक युवक की पहचान अजय कुमार पुत्र राम कृष्ण निवासी गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर के तौर पर हुई है। 

चोट के निशान मिले, नीला था शरीर:

मिली जानकारी के मुताबिक अजय कुमार को नव चेतना नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। इस बीच बीत रात को उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना केंद्र के संचालकों ने परिजनों को दी। यह सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। 

जिन्होंने जब शव को देखा तो उस पर चोट के निशान थे। यहां तक की शरीर का रंग नीला बताया जा रहा है। ऐसे में परिजनों ने संचालकों पर हत्या के आरोप जड़े हैं। उधर, घटना की सूचना मिलने केबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है। 

पुलिस कर रही जांच:

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस को स्वजन की शिकायत मिली है उसी के आधार पर जांच शुरू की गई है।  उन्होंने बताया कि यदि युवक के साथ मारपीट हुई पाई गई तो नशा मुक्ति केंद्र पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ