HRTC ड्राइवर की लापरवाही: महिला को बस अड्डे पर छोड़ ले गया बस, MD ने किया चार्जशीट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

HRTC ड्राइवर की लापरवाही: महिला को बस अड्डे पर छोड़ ले गया बस, MD ने किया चार्जशीट


हमीरपुरः
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से एचआरटीसी बसों से जुड़े कई किस्से सामने आए हैं, जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस बीच नया मामला प्रदेश के हमीरपुर जिले से रिपोर्ट हुआ है। जहां एचआरटीसी बस में सफर कर रही एक महिला तथा उसकी बेटी को एचआरटीसी बस में सफर करना महंगा पड़ गया।

राजधानी से ज्वालाजी जा रहे थे

बता दें कि राजधानी शिमला के सुन्नी इलाके की रहने वाली संगीता की बेटी को ब्वॉयज स्कूल ज्वालाजी में लैपटॉप मिलना था। इसी सिलसिले में आज वह शिमला आईएसबीटी से रोहड़ू-चामुंडा बस में सवार होकर ज्वालाजी जा रहे थे। इस बीच बस जैसे ही हमीरपुर बस अड्डा परिसर में पहुंची तो चालक ने बोला कि यहां बस थोड़ी देर बस रुकेगी।

शौचालय से लौटी तो काउंटर पर नहीं थी बस

इसके उपरांत महिला बेटी के साथ शौचालय चली गई। जब वह वापस काउंटर पर पहुंची तो बस वहां नहीं थी। इसकी जानकारी महिला ने अपने पति को दी और इसके बाद महिला ने 400 रुपए देकर टैक्सी की और रास्ते में बस को पकड़ा।

चालक से पूछा तो नहीं मिला कोई जवाब

महिला ने जब बस कंडक्टर से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह पहली बार लांग रूट पर ड्यूटी दे रहा है। यहां तक की उसके सीटी मारने पर भी चालक ने बस नहीं रोकी। इस पर महिला ने जब चालक से पूछताछ की तो उससे कोई जवाब नहीं मिला।

महिला ने प्रबंध निदेशक के पास दी शिकायत

महिला कहती है कि यदि उसका पर्स भी बस में रह जाता तब तो उसे बड़ी दिक्कत हो जाती। वहीं, अब इस मामले की शिकायत उक्त महिला ने एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार को दी। इस पर कार्रवाई करते हुए प्रबंधक निदेशक ने ड्यूटी पर तैनात चालक को लापरवाही बरतने पर चालक के खिलाफ चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ