शिमला/कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में पेश आ रहे सड़क हादसे कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला राजधानी शिमला के तहत आते रामपुर का है जहां दो वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर के चलते तीन लोगों की जान चली गई। जबकि उसमें सवार एक अन्य शख्स घायल हुआ है।
पास देते वक्त टकराए वाहन
मामला रामपुर उपमंडल के तकलेच इलाके का है। जहां दयोठी के समीप देर रात करीब पौने बारह बजे पास देते वक्त पिकअप नंबर 06ए 4773 तथा वाहन नंबर एचपी 06ए 2243 की आपस में जोरदर टक्कर हो गई। टक्कर के चलते दोनों वाहन खाई में जा गिरे। हादसे के वक्त दोनों वाहनों में कुल चार लोग सवार थे। इनमें से तीन की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हुआ है।
ये रही मृतकों की पहचान
इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान हरीश पुत्र शालीग राम गांव राक्षी, अंकुश पुत्र संसार दस गांव करेरी और बलबीर पुत्र देवी सिंह गांव जुआ के तौर पर हुई है, जबकि राकेश कायथ पुत्र बलवंत लाल निवासी गांव अनु घायल हुआ है।
उधर, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks