मंडी। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार के मामलों के बीच सूबे के मंडी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक मामला रिपोर्ट किया गया है। यहां नगर परिषद सुंदरनगर क्षेत्र के तहत 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया है।
पीडिता और आरोपी दोनों ही मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोप है कि कायमगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ आरोपी ने एक माह पहले दुष्कर्म किया था। युवती द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई है। पीडिता का नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मेडिकल करवाया गया है।
पीडिता ने पुलिस को बताई पूरी बात
वहीं, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। पीडिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि महीना भर पहले जब वह मेहनत मजदूरी करके शाम के समय बीबीएमबी टेल कंट्रोल गेट के समीप शुकदेव वाटिका के पास वापिस अपने क्वार्टर जा रही थी।
पीडिता के मुताबिक़ इसी दौरान आरोपी रामनिवास पुत्र विजय सिंह उत्तर प्रदेश ने उसे गाड़ी में बिठाया। गाड़ी में तीन अन्य लड़के भी बैठे हुए थे। इसके उपरांत पीड़िता को बीबीएमबी कॉलोनी की तरफ क्वार्टर में ले जा गया।
तीन युवक लौट गए क्वार्टर में किया रेप
जहां से गाड़ी में बैठे अन्य तीन युवक मौके से वापिस आ गए, लेकिन आरोपी ने क्वार्टर में युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को एक घंटे के उपरांत कंट्रोल गेट के पास ही छोड़ दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks